मार्च में विनायक चतुर्थी कब है? जानें डेट और शुभ मुहूर्त


By Ashish Mishra27, Feb 2025 01:26 PMjagran.com

विनायक चतुर्थी 2025

सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दिन गणेश जी की पूजा करना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि मार्च में विनायक चतुर्थी कब है?

विनायक चतुर्थी कब है?

पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी 03 मार्च 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी तिथि की शुरुआत 02 मार्च को रात 09 बजकर 01 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 03 मार्च को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा।

भगवान गणेश की पूजा करें

विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करना लाभकारी होता है। ऐसा करने से जीवन में धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

विनायक चतुर्थी पर शुभ योग का निर्माण

इस दिन सुबह 08 बजकर 57 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। इसके बाद ब्रह्म योग और भद्रावास योग का संयोग बन रहा है। इस योग में गणेश जी की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है।

गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं

विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करना चाहिए। इससे परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और तरक्की के योग बनते हैं।

मोदक का भोग लगाएं

विनायक चतुर्थी पर पूजा करते समय गणपति जी को मोदक का भोग लगाना चाहिए। इससे व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है और गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है।

मंत्र का जाप करें

विनायक चतुर्थी पर ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं।

पढ़ते रहें

सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ