सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दौरान भगवान गणेश की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी कब है?
पंचांग के अनुसार, इस बार विनायक चतुर्थी का व्रत 05 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। इस दिन बप्पा की पूजा करने से परेशानियां दूर होती हैं।
पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी की शुरुआत 04 दिसंबर को दोपहर 01 बजकर 10 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 05 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा।
विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। इससे धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं और साधक जीवन में तरक्की करते हैं।
गणेश जी की पूजा में दूर्वा का उपयोग करना बेहद लाभकारी माना जाता है। इससे साधक की मनोकामना पूरी होने लगती है और संकट दूर होते हैं।
भगवान गणेश को मोदक बेहद प्रिय है। इसका भोग लगाने से बप्पा प्रसन्न होते हैं और साधक के परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
आर्थिक तंगी का सामना करने वाले लोगों को विनायक चतुर्थी पर ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् मंत्र का जप करना चाहिए।
अगर आप कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करें। ऐसा करने से कार्य में सफलता के योग बनते हैं।
सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ