वजन का बढ़ना इन दिनों बहुत बड़ी समस्या बन गई है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी इससे परेशान हैं। वजन बढ़ने का मुख्य कारण बाहर का अनहेल्दी खाना और आजकल की बदलती लाइफस्टाइल है।
वजन कम करने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं, जिम आदि का सहारा लेते हैं और डाइट में बदलाव करते हैं।
जिम, एक्सरसाइज से हटकर अनार के जूस का सेवन करने से भी वजन घटा सकते हैं। आइए जानते हैं, वजन कम करने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे करें।
अनार का सेवन भूख को कंट्रोल करता है, इसमें 50 फीसदी से अधिक पानी पाया जाता है, जो शरीर को भीतर से हाइड्रेटेड रखता है और देर तक भूख नहीं लगती है।
यह शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करता है, जो तेजी से फैट को कम करने में मदद करते हैं। वजन कम करने के लिए रोजाना इसका सेवन करें।
कई लोगों को दिन भर थकान बनी रहती है, ऐसे लोगों को अनार खाने की सलाह दी जाती है। अनार का सेवन करने से एनर्जी लेवल मेनटेन रहता है और बिना थके काम कर सकते हैं।
वजन कम करने के लिए अनार का सेवन सुबह नाश्ते के साथ करें, रोजाना नाश्ते के साथ एक गिलास अनार का जूस पिएं, इससे वजन तेजी से कम होगा।
अनार का सेवन रात के समय नहीं करना चाहिए, इससे परेशानी हो सकती है। बेहतर रिजल्ट के लिए सुबह के समय अनार का सेवन करें।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM