इस साल हरियाली तीज का त्यौहार 7 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन सुहागिन स्त्रियां सोलह-श्रृंगार करके हरे कपड़े पहनती हैं। इस दिन हरा रंग शुभ माना गया है।
आज हम आपको अभिनेत्रियों की खूबसूरत हरी साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप हरियाली तीज पर पहनकर खुद को अप्सरा बना सकती हैं।
आलिया भट्ट ग्रीन कलर की जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी बालों में गजरा बन हेयर स्टाइल में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
हरियाली तीज पर मलाइका अरोड़ा की शिफॉन जरी वर्क ग्रीन साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज आपके लुक में नूर बढ़ा देगा।
माधुरी ग्रीन कलर की नेटिड एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। न्यूली मैरिड पर ये स्टाइल काफी जचेगा।
नोरा का ग्रीन सिल्क साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज लुक न्यूली मैरिड को अप्सरा बना देगा। एक्ट्रेस भी इंडियन लुक में कहर ढहा रही हैं।
हरियाली तीज पर शादीशुदा स्टाइलिश लुक के लिए अदिति भाटिया की लहंगा साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं।
कुछ डिफरेंट और सिंपल सोबर ट्राई करने है तो जान्हवी कपूर की ग्रीन प्रिंटेड साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ कट स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया जा सकता है।