आमना शरीफ टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी की कशिश के किरदार से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। डीवा कई सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री 42 साल की उम्र में भी एकदम फिट नजर आती हैं। इस उम्र में भी आमना का हर ऑउटफिट बेहद हॉट होता है। जिसको यंग गर्ल्स भी कॉपी करती हैं।
आज हम आपको डीवा की कुछ मॉडर्न ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस में कैरी करके खुद को बोल्ड बना सकती हैं।
अभिनेत्री ब्लैक कलर की ब्लेजर शार्ट ड्रेस में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। ऑफिस में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
आमना शरीफ का ब्लैक वेलवेट जंपसूट लुक आपके ऑफिस लुक में आग लगा देगा। इसके साथ सिल्वर लांग इयररिंग काफी जचेंगे।
ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए आप अभिनेत्री के आईस ब्लू रिब्ड डेनिम विद रेड क्रॉप टॉप लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगा।
कशिश का ग्रे पेंट क्रिस क्रॉस फुल स्लीव्स टॉप में बॉसी लुक काफी स्मार्ट लग रहा है। ऑफिस में आपके इस लुक की हर कोई तारीफ करेगा।
ऑफिस के लिए आमना का फ्रंट कट स्लिट हाई स्लिट गाउन आपके लुक को बोल्ड बना देगा। ऐसे ऑउटफिट लंबी लड़कियों के लिए बेस्ट होते हैं।