विकी कौशल और मानुषी छिल्लर की नई फिल्म ग्रेट इंडियन फैमिली कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
हालांकि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। पहले दिन की इसकी कमाई 1 करोड़ 40 लाख रूपए रही है।
इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रूपये का है। इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इसका बिजनेस कुछ खास नहीं रहने वाला है।
यह भी माना जा रहा है कि जवान फिल्म की वजह से इसका प्रदर्शन इतना कम रहा क्योंकि जवान लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान बना रही है।
शनिवार को इसके आंकड़ों की मानें तो इस दिन फिल्म 1 करोड़ 61 लाख के करीब का कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म के शुरूआती आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि इसको प्रॉफिट जोन में आने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
फिल्म की रेटिंग की बात करें तो अधिकतर क्रिटिक्स ने इसे 5 में से 2.5 की रेटिंग दी है। वहीं आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 5 है।
विकी कौशल की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वापसी के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com