ये सब्जियां असल में माने जाते हैं फल


By Farhan Khan06, Oct 2024 08:00 PMjagran.com

सब्जी नहीं फल

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें हम अब तक सब्जी मानते आए थे। असल में वो एक फल है। आइए इन चीजों के बारे में जानें।

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च के कई रंग होते हैं। यह भी सब्जी की कैटेगरी में नहीं बल्कि फल की कैटेगरी में आती है। हो गए न आप हैरान!

कद्दू फल

कद्दू को सब्जी समझना एक भूल है। यह सब्जी की कैटेगरी में नहीं बल्कि फल की कैटेगरी में आता है।

फूल से उगना

कद्दू में उपरोक्त फल की तरह बीज ही होते हैं और यह पौधे के फूल से उगता है। ऐसे में इसे फल कहना चाहिए।

टमाटर फल

टमाटर सब्जी नहीं बल्कि एक फल है क्योंकि इसमें बीज के साथ फूल होते हैं, जिसका मतलब है कि उनमें फल बनने के लिए फूलने की प्रक्रिया होती है।

पौधे के फूलों से विकसित

शिमला मिर्च में आमतौर पर बीज होते हैं, जो कि पौधे के फूलों से विकसित होती है। इसलिए यह फल होता है।

बैंगन फल

बैंगन का भर्ता शायद ही किसी ने खाया हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह भी सब्जी नहीं है। बैंगन फल होता हैं।

पौधे के फूल से उगना

बैंगन में बीज होते हैं और यह पौधे के फूल से उगता है, इसलिए बैंगन को एक फल की संज्ञा दी गई है।

यहां हमने जितनी भी चीजों का जिक्र किया है, वे सभी फूल की कैटेगरी में ही आती है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com