वास्तु शास्त्र में हर पौधे से संबंधित कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका ध्यान रखने पर आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे में यदि आप घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार स्नेक प्लांट को रखते हैं, तो यह वातावरण की गुणवत्ता के साथ-साथ आपके भाग्य में भी वृद्धि कर सकता है।
आज हम आपको बताएंगे कि घर में किस दिशा में स्नेक प्लांट रखना चाहिए ताकि आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
वास्तु के अनुसार, स्नेक प्लांट को रखने के लिए घर का दक्षिण, पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा को सही माना गया है।
इस बात का ध्यान भी रखें कि स्नेक प्लांट को ऐसी जगह रखें जहां धूप आती हो, लेकिन धूप इसके पत्तों पर सीधे न लगे।
वास्तु के अनुसार, स्नेक प्लांट को प्रवेश द्वार के पास या लिविंग रूम या फिर अपने बेडरूम में स्नेक प्लांट लगाना अच्छा माना गया है।
इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। ऐसा करने से रिश्तों में मधुरता बनी रहती है।
लेकिन बेडरूम में स्नेक प्लांट लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे बेड के ठीक सामने न रखकर बिस्तर के बगल में रखना ज्यादा बेहतर होता है।
अगर आप भी घर में स्नेक प्लांट रखना चाहते हैं तो इन नियमों का जरूर पालन करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com