घर में किस जगह कैंची रखनी चाहिए? जानें


By Farhan Khan20, Apr 2024 07:00 PMjagran.com

कैंची रखने की दिशा

कैंची हर घर में होती है जो बहुत जरूरी भी है लेकिन कैंची रखने की दिशा गलत हो तो आपके जीवन से परेशानियां कम नहीं होंगी।

आर्थिक नुकसान

कैंची की गलत दिशा आपकी सेहत को तो प्रभावित करती ही है, बच्चों पर भी विपरीत असर डालती है और आर्थिक नुकसान भी देती है।

केतु का प्रतीक

कैंची एक धारदार वस्तु है जो केतु का प्रतीक मानी जाती है, यदि कुंडली में आपका केतु खराब है तो आपको घर में ऐसी धारदार नोंकदार चीजों को सही दिशा में ही रखना चाहिए।

जंग लगी कैंची न रखें

धार और नोंक वाली चीज में यदि किसी कारण से जंग लग गयी है, तो उसे भूल कर भी घर में नहीं रखना चाहिए।

घर के बाहर फेंक दें

जंग लगी चीजों को घर में रखने से आपका केतु ही खराब होगा इसलिए ऐसी चीजों को उठाकर तुरंत ही घर के बाहर फेंक दें।

दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें

कैंची कैंची रखने की सही दिशा दक्षिण पश्चिम है। कैंची के साथ कोई भी धारदार चीज, नुकीली चीज, टूल बॉक्स आदि चीजों को भी इस दिशा में रखना चाहिए।

हमेशा ढककर रखें

इसे हमेशा ढक कर या किसी बॉक्स में ही रखें। यदि जगह नहीं है तो इसे उत्तर पश्चिम में भी रखा जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि इसे ढक कर ही रखना है।

कैंची की नोंक लटकी न हो

इसे कभी भी लटकाकर नहीं रखना चाहिए यानी की उसकी नोंक लटकी हुई नहीं होनी चाहिए।  

ऐसे में अगर आप कैंची से जुड़ी इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके जीवन में कभी कोई समस्या नहीं होगी। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

फास्टिंग शुगर ज्यादा हो तो रात में करें ये काम