सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इन्हें, संकट मोचन भी कहा जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है।
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से आपकी दिन-रात तरक्की हो सकती है। आपके घर में धन का आगमन हो सकता है। आपकी बंद किस्मत का ताला भी खुल सकता है।
आज हम आपको कुछ ऐसी वास्तु टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय फॉलो करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
घर में पंचमुखी हनुमान जी का तस्वीर मुख्य द्वार के ऊपर लगा लगाने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा हो सकता है। कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।
घर में पंचमुखी हनुमान जी का तस्वीर लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके घर में खुशहाली और समृद्धि आ सकती है। परिवार में प्रेम बढ़ सकता है।
आप जब भी घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाएं, तो दिशा का खास ख्याल रखें। आपको इसके लिए दक्षिण दिशा का चयन करना चाहिए। यह दिशा काफी शुभ मानी जाती है।
घर में पर्वत उठाए हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाना शुभ होगा। इससे हनुमान जी प्रसन्न हो सकते हैं। आपकी जितनी भी मनोकामना पूरी हो सकती है।
हनुमान जी की तस्वीर को कभी भी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए। इससे हनुमान जी नाराज हो सकते हैं और आपके साथ कोई न कोई अनहोनी हो सकती है।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com