नया फ्लैट खरीदते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, आएंगी खुशियां


By Farhan Khan22, Feb 2023 05:37 PMjagran.com

फ्लैट

अगर आप फ्लैट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो वास्‍तु से जुड़ी इन बातों का जरूर ध्यान रखे।

खुशियां

ऐसे में कुछ वास्तु नियमों का पालन आपके जीवन को प्रसन्नता और खुशियों से भर सकता है।

आयताकार

जिस भूखंड या जमीन पर वह बहुमंजिला इमारत बनी है जिसमें आपका फ्लैट है, वह आयताकार होना चाहिए।

मुख्‍य द्वार

घर का मुख्‍य द्वार दिशा के अनुसार शुभ स्‍थान पर होना जरूरी है। शुभ स्‍थान पूर्वी ईशान, उत्‍तरी-ईशान, दक्षिणी-आग्‍नेय और पश्चिमी-वायव्‍य है।

ये चीजें

आप जहां फ्लैट खरीद रहे हैं, वहां आसपास बड़ा अस्पताल, श्मशान, कब्रिस्तान, कसाईखाना नहीं होना चाहिए।

स्विमिंग पूल

आपके फ्लैट में स्विमिंग पूल पश्चिम दिशा में होना चाहिए और हेल्‍थ क्‍लब और जिम आदि आपके घर के पूर्व दिशा में हों।

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

आपको किसी भी ऐसी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में फ्लैट खरीदना चाहिए, जिसके उत्तर या पूर्व दिशा अथवा ईशान कोण में भूमिगत पानी की टंकी, कूप या नलकूप हो।

एल और सी फ्लैट

वास्‍तु के अनुसार एल और सी के आकार के फ्लैट अच्‍छे नहीं माने जाते हैं साथ ही आपके फ्लैट के सामने सीढ़ियां और लिफ्ट नहीं होने चाहिए।

बालकनी

फ्लैट में बालकनी उत्तर, ईशान या पूर्व दिशा में होनी चाहिए ताकि सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा और प्रकाश का लाभ मिल सके।