दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है जो सफलता की चाह न रखता हो।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार ग्रहों की दशा खराब होने के कारण जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में हर कोई इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न तरह के उपाय करता है।
ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के अलावा रोटी संबंधी कुछ उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति हर समस्या से काफी हद तक राहत पा सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रोटी से ये उपाय करके व्यक्ति पितृदोष के साथ कालसर्प दोष छुटकारा पा सकता है।
इसके लिए रोटी पर शुद्ध देसी घी लगाएं और उसके बाद इसमें कुछ मीठा गुड़, चीनी, खीर, मिठाई आदि रखकर रोटी को क्रमश: गाय, कुत्ता, कौआ और भिखारी को दे दें।
गृह क्लेश को मिटाने के लिए रोटी में आटा की लोई के साथ थोड़ा सा कुछ मीठा रख दें और इसे गाय को खिला दें। इससे घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।
अगर बिजनेस में अपार सफलता पाने के साथ चाहते हैं तो रोटी का ये उपाय करना लाभकारी होगा।
इसके लिए आखिरी से तीसरे नंबर की रोटी निकाल लें। इसके बाद बीच की उंगली और तर्जनी की उंगली को सरसों के तेल में डुबोकर रोटी के बीचों-बीच दो लाइन खींच दें। और दो रंग वाले कुत्ते को खिला दें।