रोटी के ये उपाय करने से मिल सकती है तरक्की


By Farhan Khan22, Feb 2023 04:32 PMjagran.com

सफलता

दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है जो सफलता की चाह न रखता हो।

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार ग्रहों की दशा खराब होने के कारण जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उपाय

ऐसे में हर कोई इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न तरह के उपाय करता है।

राहत

ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के अलावा रोटी संबंधी कुछ उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति हर समस्या से काफी हद तक राहत पा सकता है।

कालसर्प दोष

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रोटी से ये उपाय करके व्यक्ति पितृदोष के साथ कालसर्प दोष छुटकारा पा सकता है।

रोटी पर देसी घी

इसके लिए रोटी पर शुद्ध देसी घी लगाएं और उसके बाद इसमें कुछ मीठा गुड़, चीनी, खीर, मिठाई आदि रखकर रोटी को क्रमश: गाय, कुत्ता, कौआ और भिखारी को दे दें।

गृह क्लेश

गृह क्लेश को मिटाने के लिए रोटी में आटा की लोई के साथ थोड़ा सा कुछ मीठा रख दें और इसे गाय को खिला दें। इससे घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।

बिजनेस

अगर बिजनेस में अपार सफलता पाने के साथ चाहते हैं तो रोटी का ये उपाय करना लाभकारी होगा।

करें ये उपाय

इसके लिए आखिरी से तीसरे नंबर की रोटी निकाल लें। इसके बाद बीच की उंगली और तर्जनी की उंगली को सरसों के तेल में डुबोकर रोटी के बीचों-बीच दो लाइन खींच दें। और दो रंग वाले कुत्ते को खिला दें।