बच्चों के कमरे में ये चीजें लगाएंगे, भविष्य हो सकता है बर्बाद


By Farhan Khan02, Apr 2024 01:00 PMjagran.com

बच्चों के कमरे में चीजें लगवाना

बच्चों का कमरा बनाते समय हमें इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए कि कैसी चीजें लगाएं। ऐसी चीजें बिलकुल ना लगाएं जिससे बच्चों का ध्यान बिगड़े।

बच्चों के कमरे में न लगवाएं ये चीजें

ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें भूलकर भी बच्चों के कमरे में नहीं लगवाना चाहिए। आइए इन चीजों के बारे में जानें।

शीशा न लगवाएं

बच्चों के बेड के सामने शीशा बिलकुल न लगवाएं। शीशा नकारात्मक प्रभाव पैदा करता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

नेगेटिव एनर्जी का वास

नेगेटिव एनर्जी वाली चीजों को कमरे में या बेड के सामने नहीं लगाएं। इन चीजों से जितना हो सके बचने की कोशिश करें।

ज्यादा गैजेट्स ना रखें

बच्चों के कमरे में बहुत सारे गैजेट्स ना रखें। बहुत ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मानसिक तनाव की स्थिति पैदा कर सकते हैं।

भटकता है ध्यान

इन गैजेट्स के रूम में होने से बच्चा अपना माइंड एक जगह नहीं लगा पाता। उसका ध्यान बार-बार गैजेट्स की तरफ ही जाता है।

सुखद रंगों का इस्तेमाल

अगर आप बच्चों के कमरे में कलर करवा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि बच्चों के कमरे में सुखद रंगों जैसे हल्का हरा, हल्का नीला, हल्का पीला, हल्का बैंगनी का प्रयोग करें।

डरावने कार्टून वाले पोस्टर न लगाएं

बच्चों के कमरे में पोस्टर लगाते समय इस बात का ध्यान किसी भी डरावने कार्टून के पोस्टर बच्चों के रूम में ना लगाएं। कोशिश करें मोटिवेशनल पोस्ट या पोस्टर हो।

ऐसे में इन बातों का खासतौर से ख्याल रखें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com