पायदान से जुड़े ये उपाय ला सकते हैं खुशहाली


By Farhan Khan29, Apr 2023 05:16 PMjagran.com

खुशहाली

संसार में हर दूसरा व्यक्ति खुशहाली चाहता है। वह चाहता है कि उसके जीवन में सुख शांति बनी रहे।

मुसीबतों के पहाड़

हालांकि इनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो चाहकर भी खुश नहीं रह पाते। उनके ऊपर मुसीबतों के पहाड़ टूटते ही रहते हैं।

पायदान

इसका मुख्य कारण घर में वास्तु दोष भी हो सकता है। ऐसे में हम आपको पायदान से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में बताएंगे।

वास्तु दोष

क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि पायदान से जुड़े वास्तु दोष भी घर में नकारात्मकता लाते हैं, जो आपको बुरे दिन दिखाते है।

उत्तर दिशा

अगर आपका घर उत्तर दिशा में हो तो ऐसी स्थिति में जातक को हल्के रंग वाले पायदान का इस्तेमाल करना चाहिए।

सुख-समृद्धि

इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और परिवार खूब तरक्की करता है। समाज में उसको काफी सम्मान भी मिलता है।

नकारात्मक शक्तियां

घर में अगर नकारात्मक शक्तियां प्रवेश कर गई हैं तो ऐसे में पायदान के नीचे फिटकरी जरूर रखें।

शांतिपूर्ण माहौल

इस उपाय से घर का माहौल शांतिपूर्ण और सकारात्मक बना रहता है। साथ परिवार के लोगों में एकता भी बढ़ेगी।

आपसी कलह

परिवार के लोगों के बीच आपसी कलह को दूर करने के लिए काले कपड़े में कपूर बांधकर पायदान के नीचे रख दें।