सभी लोग बिजनेस में तरक्की चाहते हैं और इसके लिए मेहनत भी करते हैं, लेकिन कई बार लगन और मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है।
कई बार लगातार बिजनेस में घाटा होता रहता है, जिससे व्यक्ति आर्थिक तंगी का शिकार हो जाता है और इस वजह से कर्ज भी लेना पड़ सकता है।
बिजनेस में दिन-ब-दिन घाटा उठाना पड़ रहा है तो ज्योतिष के कुछ उपाय कर सकते हैं। ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिनको करने से बिजनेस के क्षेत्र में लाभ मिलता है।
रात को सोने से पहले एक बर्तन में जौ भरकर रख लें और सुबह किसी जरूरतमंद व्यक्ति को इसका दान करें। यह उपाय करने से बिजनेस में तरक्की के योग बनते हैं।
बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है तो रविवार के दिन 5 नींबू, एक मुट्ठी पीली सरसों और एक मुट्ठी काली मिर्च लेकर बिजनेस के स्थान पर रखें। ऐसा करते वक्त कोई आपको देख न सके।
इस सारी चीजों को अगले दिन किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें। यह उपाय करने से बिजनेस में अपार सफलता मिलती है।
बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए शुक्ल पक्ष में किसी दिन बिजनेस स्थान के मुख्य दरवाजे पर एक-एक मुट्ठी गेहूं और आटा भरकर दोनों ओर रख दें।
इस उपाय को लगातार एक महीने तक करने से सफलता प्राप्त होती है और बिजनेस के क्षेत्र में लाभ मिलता है और धन की कमी नहीं होती है।
बिजनेस के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए इन टिप्स का पालन कर सकते हैं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com