Vastu Tips For Broom: झाड़ू से जुड़ी न करें ये गलतियां


By Shivani Singh15, Dec 2022 03:36 PMjagran.com

छिपाकर रखें झाड़ू

झाड़ू को दूसरे की नजरों से छिपाकर रखनी चाहिए। क्योंकि इससे सामने वाले की नजर लग सकती है।

इस तरह न रखें झाड़ू

झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए। इससे कई तरह की मुश्किलें उत्पन्न होती है।

झाड़ू में न लगाएं पैर

झाड़ू में कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है। झाड़ू में पैर लगने से उनका अपमान होता है, जिससे वह रुष्ट हो जाती हैं।

किस दिन खरीदें नई झाड़ू

झाड़ू हमेशा शनिवार और कृष्ण पक्ष में खरीदना चाहिए। इससे दोष नहीं लगता है।

न करें ऐसी झाड़ू का इस्तेमाल

टूटी झाड़ू का इस्तेमाल करने से आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।

इस दिशा में न रखें झाड़ू

झाड़ू को ईशान कोण के अलावा किचन में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में दरिद्रता का वास हो जाता है।