इस दिशा में बेड रखने से कर्ज से मिलेगी मुक्ति


By Farhan Khan30, Oct 2023 10:00 AMjagran.com

बेडरूम

हमारा बेडरूम घर का सबसे अहम हिस्सा होता है। यह वह जगह है जहां हम दिनभर की मेहनत के बाद आराम करते हैं।

वास्तु शास्त्र से जुड़े नियम

वास्तु शास्त्र में बेडरूम के लिए भी कुछ नियम बताए गए है जिनका पालन करने से शयनकक्ष में सकारात्मकता बनी रहती है, और व्यक्ति को चैन की नींद आती है।

दक्षिण-पश्चिम दिशा

शयनकक्ष या बेडरूम में पलंग को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। बेड की व्यवस्था इस प्रकार करें कि आपका सिरहाना दक्षिण दिशा में होना चाहिए।

दक्षिण दिशा

कभी भूलकर भी दक्षिण दिशा की ओर पैर करके न सोएं। इससे सेहत के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

आयताकार या वर्गाकार

बेड लकड़ी से बना होना चाहिए, तथा आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए। साथ ही बेड को सीधे बीम के नीचे नहीं लगाना चाहिए।

उत्तरी और पूर्वी दीवार

कमरे में लगे शीशे का मुंह बेड की ओर नहीं होना चाहिए, क्योंकि सोते हुए व्यक्ति का प्रतिबिंब शुभ माना जाता। शीशा, दीवार की उत्तरी और पूर्वी दीवार पर लगा होना चाहिए।

पश्चिमी दिशा

कमरे के ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा की वाले हिस्से को खाली ही रखना चाहिए। बेडरूम में सोफा या कुर्सी रखने के लिए कमरे की पश्चिमी दिशा का चयन करें।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com