Vastu Tips: मनचाहा प्यार पाने के लिए अपनाएं ये उपाय


By Shantanoo Mishra03, Feb 2023 11:00 PMjagran.com

लम्बे इंतेजार के बाद भी नहीं मिलती सफलता

कई बार ऐसा होता है कि मनचाहा प्यार मिलने में लंबा समय बीत जाता है और इतने लंबे इंतेजार के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है।

अपनाएं वास्तु उपाय

मनचाहा प्यार पाने के लिए वास्तु के कुछ उपाय सहायता कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति को अपना मनचाहा प्यार मिल सकता है।

ऐसी तस्वीर लगाएं

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मनचाहा प्यार पाने के लिए घर के दक्षिण-पश्चिमी दिशा में दो सुंदर पक्षियों वाली एक तस्वीर लगाएं।

इस रंग की दीवार न रखें

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि घर की दीवारों का रंग नीला है तो इसे जल्द बदल दें। इससे प्रेम के क्षेत्र में बाधाएं आती हैं। साथ ही घर के पूर्व या दक्षिण दिशा में ना सोएं।

इस रंग का अधिक इस्तेमाल

प्रेम के क्षेत्र में उन्नति के लिए लाल रंग का प्रयोग अधिक करें। साथ ही घर में और खासकर बेडरूम या बाथरूम में सफेद, हल्का गुलाबी या पीले रंग का प्रयोग करें।

परिवार में प्रेम के लिए

परिवार में प्रेम भाव की बढ़ोतरी के लिए परिवार के सदस्यों की तस्वीर घर के उत्तर-पच्छिमी दिशा में लगाएं और इस बात का ध्यान रखें कि उनकी तस्वीर पर गंदगी या धूल न जमी हो।

घर का वातावरण रखें ऐसा

घर में रौशनी या अधेरे का प्रभाव प्रेम के क्षेत्र पर भी पड़ता है। इसलिए घर में धूप की रौशनी के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। साथ ही ऐसे पर्दे लगाएं जिसके कारण घर में अच्छी मात्रा में रौशनी आ पाए।