आजकल वी- नेक सूट डिजाइन बेहद ट्रेंड में हैं। क्या आप सूट में स्टाइलिश और क्लासी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए परफेक्ट हैं। आइए देखते हैं एक्ट्रेसेज के डिजाइनर V Neck सूट डिजाइन।
एक्ट्रेस का यह सूट काफी ट्रेंड में है। साथ ही, सूट पर वी नेक डिजाइन लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है।
हिना खान का यह आलिया कट सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप भी ऐसे सूट में एक्ट्रेस जैसे वी नेक बनवा सकती हैं।
यंग गर्ल्स नॉर्मल सूट के लुक में चार चांद लगाने के लिए इस नेक डिजाइन को कॉपी कर सकती है। यह लुक को कंप्लीट करेगा।
यंग गर्ल्स पार्टी में गॉर्जियस लुक के लिए सूट में एक्ट्रेस जैसा डीप वी नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। यह देखने में एलिगेंट लगेगा।
आप अनारकली स्टाइल सूट को रॉयल और मॉडर्न लुक देने के लिए इस डीप और डिजाइनर वी नेक डिजाइन को बनवा सकती हैं।
आप सिंपल और डिसेंट सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए एक्टर की तरह वी नेक डिजाइन कॉपी कर सकती हैं।
आप एक्ट्रेस की तरह इन डिजाइनर और स्टाइलिश वी नेक ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram