कम बजट में घूमने के लिए Uzbekistan है बेस्ट


By Farhan Khan07, Aug 2024 01:48 PMjagran.com

विदेश घूमने की चाहत

विदेश घूमने की चाहत हर किसी को होती है, लेकिन अक्सर बजट के चलते लोग अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते हैं।

फॉरेन डेस्टिनेशन

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो विदेश घूमना चाहते हैं, तो ऐसे में हम एक ऐसे फॉरेन डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जो काफी बजट फ्रेंडली रहेगा।

उज्बेकिस्तान जाएं

हम आपको उज्बेकिस्तान के बारे में बता रहे है, जो भारत से काफी पास और इतिहास प्रेमियों के लिए एक बढ़िया जगह भी है।

बगीचों और अंगूर के बागानों

उज्बेकिस्तान बगीचों और अंगूर के बागानों के लिए जाना जाता है। यहां पांच यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स भी हैं।

लीडिंग कॉटन प्रोड्यूसर्स में से एक

उज्बेकिस्तान दुनिया के लीडिंग कॉटन प्रोड्यूसर्स में से एक है और यहां मिनरल्स, तेल और गैस का पर्याप्त भंडार है।

पहले दिन इन जगहों पर जाएं

उज्बेकिस्तान में पहले दिन अमीर तिमुर स्क्वायर, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, शॉपिंग के लिए चोरसू बाजार और कुकेलदाश मदरसा जा सकते हैं।

दूसरे और तीसरे दिन इन जगहों पर जाएं

दूसरे दिन आप रेगिस्तान स्क्वायर, यहां मौजूद तीन मदरसे, बीबी-खानम मस्जिद और तीसरे दिन गुर-ए-अमीर मकबरा जा सकते हैं।

चौथे दिन इन जगहों पर जाएं

उज्बेकिस्तान में चौथे दिन आप बोलो हौज मस्जिद, समानिद मकबरा और लयाब-ए हौज की सैर कर सकते हैं।

उज्बेकिस्तान कम बजट में घूमने के लिए एक परफेक्ट देश है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com