कैसे पता चलेगा कि शरीर में प्रोटीन की कमी है?


By Farhan Khan07, Aug 2024 12:57 PMjagran.com

अनहेल्दी चीजों का सेवन

आज के समय में अनहेल्दी चीजों को डाइट में लेना धीरे-धीरे एक चलन सा बनता जा रहा है। जिनमें प्रोटीन की मात्रा न के बराबर होती है।

प्रोटीन की कमी होने पर नजर आते हैं ये संकेत

पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन न खाने से शरीर में कई प्रकार के बदलाव आते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि प्रोटीन की कमी होने पर क्या संकेत नजर आते हैं? आइए इसके बारे में जानें।

मूड स्विंग होना

जब प्रोटीन की मात्रा कम होती है, तो शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिससे मूड स्विंग होते हैं।

थकान और कमजोरी

शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर आपको अंदर से थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है।

अनावश्यक भूख लगना

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्रोटीन कम होने से अनावश्यक भूख लगती है, जिससे ओवरइटिंग और वेट गेन की समस्या पैदा हो सकती है।

इम्यून सिस्टम वीक

विटामिन-सी और जिंक की तरह ही शरीर में प्रोटीन की कमी होने से इम्यून सिस्टम वीक होने लगता है।

हड्डियां कमजोर होना  

अगर आपकी हड्डियां अंदर से कमजोर हो रही है या इसमें दर्द हो रहा है, तो इसका अर्थ है कि प्रोटीन की कमी है।

बालों का रंग हल्का पड़ना

शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर बालों पर भी इसका असर दिखता है। बालों का रंग हल्का पड़ना शुरू हो जाता है।

ये संकेत शरीर में प्रोटीन की कमी को बताते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com