हल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है, इसके इस्तेमाल से स्किन में निखार आता है और स्किन संबंधी बीमारियां दूर होती हैं।
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसके अलावा हल्दी में औषधीय गुण भी पाए जाते हैं जो कई समस्याओं से राहत दिलाते हैं।
वैसे तो हल्दी का इस्तेमाल चेहरे पर निखार लाने के लिए किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करेंगे तो इससे स्किन को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
हल्दी लगाने के बाद कई बार लोग स्किन को सही से साफ नहीं करते हैं, जिस वजह से हल्दी का असर देर तक रहता है। अच्छे से हल्दी की सफाई न करने से स्किन रैशेज या फिर जलन की समस्या हो सकती है।
वहीं हल्दी को चेहरे से साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें, इससे स्किन की ड्राईनेस दूर होती है और निखार आता है।
वहीं चेहरे पर हल्दी लगाने के बाद फेशवॉश न लगाएं, ऐसा करने से स्किन पर बुरा असर होता है और स्किन संबंधी समस्याएं जैसे-रैशेज,जलन आदि हो सकती है।
चेहरे पर हल्दी को ज्यादा देर तक लगाकर नहीं रखना चाहिए, इससे स्किन को नुकसान होता है। ऐसा करने से मुहांसे, रेडनेस की समस्या हो सकती है।
वहीं हल्दी लगाने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए, इससे स्किन टैन की समस्या होती है। ऐसे में हल्दी लगाने के बाद धूप में जाने से बचें।
हल्दी का इस्तेमाल गलत तरीके से करने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com