त्वचा के लिए हानिकारक है चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल, जानें इसके नुकसान


By Harshita Saxena05, Feb 2023 08:36 PMjagran.com

त्वचा की खास देखभाल जरूरी

त्वचा हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील भाग होती है, जिसे खास देखभाल की जरूरत होती है।

चेहरे के लिए नुकसानदेय साबुन

चेहरे की स्किन काफी मुलायम और सेंसिटिव होती है। ऐसे में साबुन का इस्तेमाल इसके लिए हानिकारक हो सकता है।

रूखी हो जाती है त्वचा

साबुन में मौजूद सर्फेक्टेंट स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है और इसकी वजह से आपके चेहरे की त्वचा ड्राई हो सकती है।

बिगड़ सकता है पीएच लेवल

स्किन नेचर में एसिडिक होती है, जबकि साबुन एल्कलाइन बेस्ड होता है। ऐसे में साबुन से चेहरा धोने से त्वचा का पीएच लेवल बिगड़ सकता है।

नेचुरल ऑयल कमता है कम

अगर आप अपना चेहरा धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इससे आपकी त्वचा का नेचुरल ऑयल कम हो सकता है।

पोर्स हो जाते हैं बंद

लगातार साबुन से चेहरा धोने से आपकी स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे मुहांसों की समस्या होने लगती है।

झुर्रियां और फाइन लाइंस की समस्या

चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल न सिर्फ आपकी त्वचा को ड्राई करता है,बल्कि इससे चेहरे पर एजिंग के लक्षण भी नजर आने लगते हैं।