बालों की ग्रोथ के लिए ऐसे लगाएं Rosemary Oil


By Farhan Khan05, Jan 2025 12:00 PMjagran.com

बालों से जुड़ी समस्याएं

आज के समय में ज्यादातर लोग अपने बालों की कम ग्रोथ और बालों के झड़ने से बहुत परेशान हैं। इसके लिए हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं।

हेयर ग्रोथ के लिए ऐसे लगाएं रोजमेरी ऑयल

इन हेयर प्रोडक्ट्स के अपने साइड इफेक्ट्स होते हैं। अगर आप बालों को लंबा करना चाहते हैं, तो ऐसे में रोजमेरी ऑयल आपकी मदद कर सकता है। आइए जानें कि इसे कैसे लगाएं?

रोजमेरी ऑयल

रोजमेरी ऑयल में कार्नोसिक एसिड होता है, जो बालों के रोम को एक्टिव करता है और इन्हें मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करता है।

नारियल तेल और रोजमेरी ऑयल

बालों की ग्रोथ के लिए नारियल तेल में कुछ बूंदें रोजमेरी ऑयल मिलाएं और बालों की जड़ों में लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और रात भर छोड़ दें और सुबह शैंपू से बाल धो लें।

रोजमेरी ऑयल से बना हेयर स्प्रे

पानी में कुछ बूंदें रोजमेरी ऑयल मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। बालों को स्टाइल करने के बाद इस स्प्रे का इस्तेमाल करें।

रोजमेरी ऑयल से हेयर मास्क बनाएं

आप हेयर मास्क भी बना सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल, दही और रोजमेरी ऑयल को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।

कंडीशनर में मिलाएं रोजमेरी ऑयल

अपने कंडीशनर में कुछ बूंदें रोजमेरी ऑयल मिलाकर इस्तेमाल करें। कुछ ही हफ्तों में आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा।  

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com