हरा धनिया विटामिन-सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो आपकी स्किन संबंधी समस्याओं से निजात दिला सकते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हरे धनिए में विटामिन-सी होता है, जो पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। इससे आपको चेहरे के दाग-धब्बे से निजात मिल सकती है।
हरे धनिए में मौजूद एंटी-एजिंग गुण स्किन को टाइट और फर्म बनाते हैं, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या कम हो जाती है।
आज हम आपको चेहरे पर हरा धनिया इस्तेमाल करने के तरीके बताएंगे, जिससे आपके चेहरे पर चांद-सा निखार आ सकता है। आइए जानें।
आप फेस पैक बना सकती हैं। फेस पैक बनाने के लिए हरे धनिए को अच्छे से पीस लें। अब इसमें दही या शहद मिलाएं। जब अच्छे से मिक्स हो जाएं, तो इसे चेहरे पर लगाएं।
चेहरे पर चांद-सा निखार लाने के लिए हरे धनिए से बना टोनर भी कम लाभकारी नहीं है। इसके लिए हरे धनिए को पानी में उबाल लें और उबले हुए पानी से अपना चेहरा धो लें।
आप हरे धनिए को चीनी के साथ मिलाकर स्क्रब भी बना सकते हैं। यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। आप भी इस्तेमाल करें।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com