आज की खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान, प्रदूषण और अनावश्यक रूप से स्ट्रेस लेने पर बालों से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती है।
बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि बालों में इसे किस तरह से लगाएं?
करी पत्ते में प्रोटीन, विटामिन-बी और एंटी-ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होते हैं।
अगर आप बालों की समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो एक मुठ्ठी करी और मेथी के पत्ते और एक आंवला को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। पेस्ट लगाने के बाद 20 मिनट तक बालों को यूं ही छोड़ दे। फिर सामान्य पानी से बालों को धो लें।
आप करी पत्ते के साथ प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए प्याज और कढ़ी के पत्ते को अच्छी तरह से ग्राइंडर में मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें।
जब पेस्ट अच्छे से बन जाए, तो इसे अपने बालों पर लगाएं। तकरीबन 30 मिनट बाद सामान्य पानी से बालों को धो लें। इससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे।
दही और करी के पत्ते को अच्छी तरह से ग्राइंडर में मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद शैंपू से बालों को धो लें।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com