होठों के आसपास का कालापन करें कम, इस्तेमाल करें ये चीजें


By Akshara Verma09, Oct 2025 03:00 PMjagran.com

होंठों के कालेपन को ऐसे करें कम

होंठों के कालेपन की समस्या आजकल काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसे कम और दूर करने के लिए आप स्टोरी में बताई गई इन चीजों का इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं वह क्या चीजें हैं।

चीनी और शहद

होठों के कालेपन को कम करने के लिए आप चीनी और शहद को मिलाकर इस मिश्रण को लगाएं। फिर, गुनगुने पानी से धो लें। चीनी डेड सेल्स को हटाने में मदद करती है। साथ ही, शहद त्वचा को भी नमी देता है।

नींबू का रस

नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है, जो काले धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। साथ ही, नींबू का रस को होठों को चमक प्रदान करता है। आप इसे प्रभावित जगह पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें।

आलू का रस

आलू के रस में मौजूद ब्लीचिंग का गुण होठों के कालेपन को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह कुछ ही दिनों में होठों के कालेपन को सामान्य होने लगता है।

दही और गुलाब जल

होठों के आसपास के कालेपन को कम करने के लिए आप एक चम्मच दही में एक चम्मच गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर, इस पेस्ट को लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। दही में मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सी पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है।

नारियल का तेल

होठों के कालेपन को दूर और कम करने के लिए आप रात को सोने से पहले होंठों पर शुद्ध नारियल तेल लगाएं। ऐसा करने से होठों के आसपास के कालेपन को कम करने के साथ यह होंठों को नरम बनाता है।

स्ट्रॉबेरी और बेकिंग सोडा

एक स्ट्रॉबेरी को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर, रात में इसे होठों पर लगाकर सुबह धो लें।

होठों के आसपास के कालेपन को कम करने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva