बच्चों को ब्रेकफास्ट में खिलाएं घर के बने Spring Roll


By Akshara Verma16, Jun 2025 09:00 PMjagran.com

घर के बने हेल्दी Spring Roll

सभी बच्चों को बाजार के बने स्प्रिंग रोल खाना काफी पसंद होते है। लेकिन, उनमें मौजूद तेल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एकदम बेकार होते है। आज हम आपके लिए एक ऐसी लाजवाब रेसिपी लेकर आए हैं, जिससे आप बाजार से भी ज्यादा टेस्टी और क्रिस्पी स्प्रिंग रोल घर पर बना सकते हैं।

Spring Roll बनाने के लिए सामग्री

घर पर बिना तेल के स्वादिष्ट स्प्रिंग रोल बनाने के लिए आप 10-12 स्प्रिंग रोल शीट, 1 कप पत्ता गोभी, आधी गाजर, आधी शिमला मिर्च, 1 प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 चम्मच सिरका, काली मिर्च पाउडर, हरा प्याज, 2 कप मैदा और 3-4 पानी लीजिए।

स्टेप 1

स्प्रिंग रोल बनाने के लिए आप एक नॉन स्टिक पैन लीजिए। उसमें थोड़ा सा तेल डालकर प्याज को हल्का भूरा करें।

स्टेप 2

जब ये अच्छे से भून जाए, तब उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें। फिर, पत्ता गोभी, गाजर और शिमला मिर्च डालकर 2-3 मिनट के लिए भूनें।

स्टेप 3

सभी सब्जियों की पकाने के बाद उसमें सॉस, सिरका, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिलाएं। फिर, फिलिंग को ठंडा होने के लिए रख दें।

स्टेप 4

उसके बाद फिलिंग को ठंडा होने के लिए रख दें। फिर, एक छोटा कटोरा में मैदा और पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर, इस पेस्ट को स्प्रिंग रोल शीट पर लगाएं।

स्टेप 5

फिर, उस स्प्रिंग रोल शीट के एक कोने पर तैयार फाइलिंग को लगाएं। फिर, किनारों को अंदर की तरफ मोड़ें और शीट को कसकर रोल बना दें।

स्टेप 6

रोल बनाने के बाद शीट के आखिरी सिरों पर मैदा का घोल लगाकर उसे अच्छी तरह से मोड दें।

स्टेप 7

अब आप इन सभी तैयार किए गए स्प्रिंग रोल को एयर फ्रायर में 180°C पर 5 मिनट के लिए अच्छे से हीट के लिए रखें। अब आपके स्प्रिंग रोल तैयार है। आप इन्हें सॉस और चटनी के साथ बच्चों को दे सकते हैं।

आप बच्चों को ब्रेकफास्ट में इन टेस्टी, हेल्दी और क्रिस्पी स्प्रिंग रोल को बनाकर खिला सकते हैं। खाने से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik