ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस्तेमाल करें खीरा


By Akshara Verma12, Jun 2025 03:30 PMjagran.com

हेल्दी-ग्लोइंग चेहरे के लिए इस्तेमाल करें खीरा

क्या आप जानते हैं खीरा खाने के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी लाभदायक होता है। यह स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेट बनाता है। साथ ही, एक्ने जैसी समस्याओं में भी राहत देता है। आइए जानते हैं कि कैसे खीरा स्किन के लिए फायदेमंद है।

खीरे से बना फेस मास्क

चेहरे पर होने वाली खुजली, रेडनेस और एक्ने को कम करने के लिए आप खीरे से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सूजन को भी कम करने में मदद करेगा।

खीरे का टोनर

घर पर नेचुरल टोनर बनाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल करें। इसमें नेचुरल का गुण होता है, जो चेहरे को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

डिटॉक्स वॉटर

आप स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए खीरे से डिटॉक्स वॉटर बना सकते है। यह स्किन के साथ-साथ बॉडी को भी काफी हाइड्रेट करता है।

खीरे के पानी से धोएं फेस

चेहरे को ग्लोइंग और फ्रेश बनाने के लिए आप रोज सुबह खीरे के पानी से फेस को धोएं। यह काफी लाभदायक होता है।

आंखों पर लगाए खीरा

काफी लड़कियां फेशियल करवाते समय आंखों पर खीरा रखवाती है। ऐसा करने से आंखों को ठंडक मिलती है। साथ ही, आंखों के आसपास मौजूद काले घेरों में भी कमी आती है।

खीरा-एलोवेरा जेल

आप चेहरे को ग्लोइंग के साथ-साथ हाइड्रेट बनाने के लिए एलोवेरा जेल में खीरे को मिलाकर लगाएं। ऐसा रोज करने से आपके चेहरे पर काफी अच्छा निखार आएगा।

खीरा बॉडी के साथ-साथ चेहरे के लिए इन तरीको से फायदेमंद है। आप अपनी डेली जिंदगी में खीरे का इन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik