Father's Day 2025: पापा हो गए हैं 50+, तो जरूर करवाएं ये 5 टेस्ट


By Priyam Kumari12, Jun 2025 03:30 PMjagran.com

फादर्स डे कब है?

फादर्स डे पिता को समर्पित हर बच्चे के लिए एक खास दिन होता है। इस साल 15 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा।

पापा को स्पेशल फील कैसे करवाएं?

इस दिन पिता को स्पेशल फील करवाने के लिए बच्चे उन्हें तोहफे और घूमाने लेकर जाते हैं। अगर आप इस साल क्यों न उन्हें सेहत का तोहफा दें।

फादर्स डे पर करवाएं ये टेस्ट

अगर आपके पापा की उम्र 50 या उससे ज्यादा हो गई है, तो आपको उनके 5 टेस्ट जरूर करवाने चाहिए।

ब्लड शुगर टेस्ट

आजकल डायबिटीज की समस्या आम बन गई है। यह सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है। ऐसे में फादर्स डे पर पापा को ब्लड शुगर की जांच जरूर करवाएं।

लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट

हमारे शरीर का अहम हिस्सा लिवर और किडनी भी होता है, जो टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करते हैं। वैसे तो साल में कम से कम एक बार लिवर-किडनी का फंक्शन टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।

ब्लड प्रेशर टेस्ट

अगर आपके पापा को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती हैं, तो फादर्स डे पर एक बार फिर से ब्लड प्रेशर का टेस्ट जरूर करवाएं।

प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट

इन दिनों प्रोस्टेट कैंसर का खतरा काफी बढ़ रहा है। वैसे भी 50 प्लस पुरुषों को इसका टेस्ट जरूर कराना चाहिए।

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट

अगर आपके पिता को हाई कोलेस्ट्रॉल दिल की बीमारियों का खतरा रहता है, तो फादर्स डे पर लिपिड प्रोफाइल टेस्ट जरूर करवाएं।

फादर्स डे पर आप भी अपने पापा के ये सभी टेस्ट जरूर करवाएं। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva