उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। डीवा का हर लुक आते ही चंद मिनटों में वायरल होने लगता है।
अपने अजीबोगरीब लुक में नजर आने वाली उर्फी इंडियन लुक में भी माशाल्लाह लगती हैं। आइये आज एक नजर डालते हैं उर्फी के एथनिक ऑउटफिट पर।
हाल में उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर प्रिंटेड लहंगे में अपना नवरात्रि लुक शेयर किया है। जिसमे डीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
उर्फी इस बेबी पिंक फ्लोरल नेटिड साड़ी में काफी क्यूट लुक दे रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग झुमके पहने हैं।
इस व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन वाले फ्रंट कट सूट में उर्फी का हॉट अंदाज देखा जा सकता है।
उर्फी इस पर्पल कलर की पर्पल साटन साड़ी सितारों वाले ब्लाउज में एक्ट्रेस की किलर अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं।
वेस्टर्न हो या इंडियन उर्फी अपनी हॉटनेस का जलवा दिखाने से पीछे नहीं हटती हैं। एक्ट्रेस का ये साड़ी ब्लाउज लुक बेहद बोल्ड है।
उर्फी ने इस लीफ प्रिंट वाली सिंपल साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज से अट्रैक्टिव बनाया हुआ है।