सनातन धर्म में गुरुवार के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही मनचाहा वर पाने हेतु गुरुवार का व्रत रखा जाता है।
इस व्रत के पुण्य-प्रताप से विवाहित महिलाओं को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, अविवहित लड़कियों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं।
अगर आपकी शादी में भी किसी न किसी वजह से बाधा आ रही है या शादी तय होने के बाद टूट जा रही है, तो गुरुवार के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें।
इसके अलावा पूजा के समय इन मंत्रों का जप करें। इन मंत्रों के जप से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं। आइए इन मंत्रों के बारे में विस्तार से जानें।
ॐ देवेन्द्राणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्रप्रिय भामिनि। विवाहं भाग्यमारोग्यं शीघ्रलाभं च देहि मे ॥
ॐ शं शंकराय सकल जन्मार्जित पाप विध्वंस नाय पुरुषार्थ। चतुस्टय लाभाय च पतिं मे देहि कुरु-कुरु स्वाहा ।।
हे गौरी शंकरार्धांगि । यथा त्वं शंकरप्रिया ।| तथा माँ कुरु कल्याणि । कान्त कांता सुदुर्लभाम्।।
मंत्र का जाप ॐ कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीस्वरि । नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नमः ।।
अगर आप भी योग्य वर ढूंढ रहे हैं तो इन मंत्रों का जाप जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com