भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ का नाम शुमार होता है।
राहुल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जो करियर की 286 टेस्ट पारियों में कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए।
इस बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड है, उन्होंने कुल 31,258 गेंदों का सामना किया।
द वॉल के नाम से प्रसिध्द द्रविड़ के नाम टेस्ट में सबसे अधिक सौ रन की साझेदारी की है।
द्रविड़ ने कुल 88 बार सौ रन की साझेदारी बनाई हैं, जिनमें से 20 सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।
दोस्तों के बीच जैमी नाम से प्रसिध्द द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक कैच लेने वाले फील्डर है, उनके नाम कुल 210 कैच है।
द्रविड़ के नाम क्रीज पर सबसे ज्यादा समय बिताने वाले बल्लेबाज है, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 735 घंटे और 52 मिनट तक बल्लेबाजी की।