भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटर बल्लेबाज विराट कोहली ने नए साल की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 87 गेंद पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली।
उन्होंने इस पारी के माध्यम से भारतीय सरजमीं पर शतक जमाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।
विराट की इस शानदार पारी की तारीफ सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों ने की है। लेकिन अब उनकी तुलना सचिन से की जाने लगी है।
वनडे में शतकों की बात करें तो विराट अब सचिन के 49 शतक से 4 शतक दूर हैं। लेकिन पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
गौतम गंभीर ने जवाब देते हुए कहा-
पहले केवल 1 नई गेंद होती, लेकिन अब दो नई गेंद होती है और साथ ही 5 फील्डर भी 30 गज के दायरे में रहते हैं। लेकिन हां वह इस फॉर्मेट के मास्टर खिलाड़ी हैं और उन्होंने लंबे वक्त तक यह काम किया है।