इन टीवी स्टार्स की हो चुकी है बॉलीवुड सेलेब्स से लड़ाई


By Shradha Upadhyay10, May 2023 11:42 PMjagran.com

टीवी स्टार्स लड़ाई

शायद आप में से कम लोग जानते होंगे कि कई टीवी स्टार्स की बॉलीवुड सेलेब्स से लड़ाई हो चुकी है।

ये थीं वजहें

इस झगड़ो की वजह थी किसी को खरीखोटी सुना देना या किसी फेमस स्टार के सपोर्ट में बोल देना। आइये जानें नाम और कारण।

उर्फी जावेद

इस लिस्ट में अतरंगी फैशन सेंस को लेकर छाई रहने वाली उर्फी जावेद का आता है। एक्टर रणबीर कपूर ने उर्फी के कपड़ों पर कमेंट कर उनको 'बैड टेस्ट' कह दिया था। जिसके बाद उर्फी ने रणबीर को खूब सुनाया था।

अंकिता लोखंडे

सुशांत की मौत के वक़्त शिबानी दांडेकर रिया चक्रवर्ती का पक्ष ले रही थीं। ऐसे में अंकिता लोखंडे उनसे भीड़ गई थीं।

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे ने डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' से बाहर आने के बाद शोज के जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही को जमकर सुनाई थी।

गौरव चोपड़ा

फेमस टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा के फिल्म 'बच्चन पांडे' से कई सीन्स काट दिए थे। जिसके बाद गौरव अक्षय कुमार से नाराज हो गए थे।

दिव्या अग्रवाल

बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल और करण जौहर के बीच खूब कहासुनी हुई थीं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ