सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
एक्ट्रेस के अक्सर म्यूजिक वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।
आज हम आपको सोफी के समर परफेक्ट बीच बेबी लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
डीवा का ये बैकलेस ड्रेस लुक आप समर वेकेशन में ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस का ये व्हाइट कलर शार्ट ड्रेस लुक बीच वेकेशन के लिए परफेक्ट रहेगा।
यदि आप इस समर वेकेशन किसी बीच वाली जगह पर जा रही हैं तो एक्ट्रेस का ये ब्रालेट गाउन लुक बेस्ट रहेगा।
सोफी इस टू पीस बिकिनी के साथ जालीदार श्रग में बीच बेबी लुक दे रही हैं।
बीच पर आप इस तरह की हॉट पेंट, क्रॉप टॉप को भी कैरी कर सकती हैं।