'गणेश उत्सव' में खिलेंगे 'टीवी की पार्वती' Sonarika के Suit


By Shradha Upadhyay09, Sep 2024 11:33 AMjagran.com

टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया

सोनारिका भदौरिया टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाया था। इसके अलावा भी डीवा कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।

फैशन क्वीन सोनारिका

अभिनेत्री के इंडियन लुक्स बेहद शानदार होते हैं। ऐसे में फैंस उनको फैशन क्वीन भी कहते हैं। सोनारिका हर लुक में गॉर्जियस दिखती हैं।

सोनारिका सूट लुक्स

आज हम आपको सोनारिका के सलवार-सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस गणेश उत्सव में पहनकर ब्यूटीफुल दिख सकती हैं।

पिंक चिकन वर्क सूट

हाल में एक्ट्रेस ने पिंक कलर के चिकन वर्क प्लाजो सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें सोनारिका बला की खूबसूरत लग रही हैं।

व्हाइट अनारकली सूट

सोनारिका व्हाइट कलर के प्लेन अनारकली सूट में एकदम अप्सरा लग रही हैं। इसके साथ हाथों में लाल चूड़ियां मांग में सिंदूर लगाए प्रिटी लग रही हैं।

हैवी वर्क सूट

आप गणेश उत्सव में ऐसे हैवी वर्क सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। इसके साथ हैवी नेकपीस जंच रहा है।

चुंदरी प्रिंट सूट

पूजा में पहनने के लिए ऐसे चुंदरी प्रिंट सूट बेस्ट रहते हैं। इन सूट में आप गणेश उत्सव में पहनकर जलवा दिखा सकती हैं।

शरारा सूट लुक

आजकल ऐसे शरारा सूट लुक भी काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप सोनारिका के ब्लैक शरारा सूट से आइडिया ले सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ