सोनारिका भदौरिया टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाया था। इसके अलावा भी डीवा कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री के इंडियन लुक्स बेहद शानदार होते हैं। ऐसे में फैंस उनको फैशन क्वीन भी कहते हैं। सोनारिका हर लुक में गॉर्जियस दिखती हैं।
आज हम आपको सोनारिका के सलवार-सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस गणेश उत्सव में पहनकर ब्यूटीफुल दिख सकती हैं।
हाल में एक्ट्रेस ने पिंक कलर के चिकन वर्क प्लाजो सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें सोनारिका बला की खूबसूरत लग रही हैं।
सोनारिका व्हाइट कलर के प्लेन अनारकली सूट में एकदम अप्सरा लग रही हैं। इसके साथ हाथों में लाल चूड़ियां मांग में सिंदूर लगाए प्रिटी लग रही हैं।
आप गणेश उत्सव में ऐसे हैवी वर्क सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। इसके साथ हैवी नेकपीस जंच रहा है।
पूजा में पहनने के लिए ऐसे चुंदरी प्रिंट सूट बेस्ट रहते हैं। इन सूट में आप गणेश उत्सव में पहनकर जलवा दिखा सकती हैं।
आजकल ऐसे शरारा सूट लुक भी काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप सोनारिका के ब्लैक शरारा सूट से आइडिया ले सकती हैं।