सुमोना चक्रवर्ती की ग्लैमरस लाइफ को देख कर चौंक जाएंगे आप


By Akanksha Jain02, Sep 2022 06:01 PMjagran.com

ग्लैमरस लुक

ग्लैमर के मामले में सुमोना चक्रवर्ती का कोई तोड़ नहीं। सुमोना को पानी से बहुत लगाव है। वो आए दिन पूल की फोटोस शेयर करती रहती है।

हॉट अंदाज

हॉटनेस के मामले में भी सुमोना बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती है। सोशल मीडिया पर भी सुमोना का बोलबाला है। मिलियन की संख्या में सुमोना को लोग फॉलो करते है।

पूल पार्टी

सुमोना पार्टीज की भी बहुत शौकीन है। पूल पार्टी की इस फोटो में वो आपने हॉट लुक से आग लगा रही है।

टैटू की शौकीन

सुमोना ने अपनी बैक पर एक बेहद आकर्षक टैटू बनवा रखा है। सुमोना की इस फोटो में शानदार टैटू के साथ नेचर का व्यू भी प्यारा है।

सेक्सी लुक

सुमोना की हर फोटो में उनका सेक्सी अंदाज फैंस को उनका दिवाना बनने पर मजबूर कर देता है। इसी के चलते आज सुमोना की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।

साड़ी लवर

वस्टर्न हो या इंडियन सुमोना चक्रवर्ती का हर लुक हटके होता है, लेकिन सुमोना साड़ी का शौकीन है।

घूमने की शौकीन

सोशल मीडिया पर सुमोना आए दिन वेकेशन की फोटोज शेयर करती रहती है। सुमोना की यह तस्वीर कश्मीर की है जिसमें वो बर्फ से खेलती नजर आ रही है।

मस्ती भरा अंदाज

कपिल शर्मा में आपने सुमोना के कई अंदाज देखे होंगे। असल जिंदगी में भी सुमोना बेहद खुले दिल की है।

Photo Credit: Instagram/ Sumona Chakravarti