टीवी की नागिन Surbhi Jyoti के 'समर स्पेशल' साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay13, May 2024 01:58 PMjagran.com

टीवी की नागिन सुरभि ज्योति

टीवी की नागिन बनकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली सुरभि ज्योति टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं। जो कि कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।

फैशन क्वीन सुरभि ज्योति

टीवी की शानदार अभिनेत्री होने के साथ सुरभि ज्योति फैशन क्वीन भी हैं। अधिकतर अपने इंडियन लुक में नजर आने वाली डीवा एथनिक में कहर ढाती हैं।

सुरभि ज्योति समर स्पेशल साड़ी-ब्लाउज

तो आइए आज सुरभि के वार्डरोब में उनके समर स्पेशल साड़ी-ब्लाउज पर नजर डालते हैं। जो आपको गर्मियों में एकदम हॉट बना देंगे।

हॉट ब्लैक लुक

ब्लैक कलर की ग्लिटरी सिल्वर सितारों वर्क वाली साड़ी नूडल स्ट्रैप डॉट प्रिंट ब्लाउज में एक्ट्रेस का हॉट अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर रहा है।

ब्यूटीफुल पिंक लुक

सुरभि बेबी पिंक कलर की हार्ट पैच साड़ी डार्क पिंक कट स्लीव्स ब्लाउज में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। समर के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

किलर प्रिंटेड साड़ी लुक

अभिनेत्री का प्रिंटेड रेड क्रीम कॉम्बिनेशन साड़ी में किलर लुक देखा जा सकता है। इसके साथ हैवी वर्क बिकिनी कट ब्लाउज काफी जंच रहा है।

गॉर्जियस कॉटन साड़ी लुक

गर्मियों में आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में सुरभि ज्योति की कॉटन सिल्क स्टोन बॉर्डर साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ डीपनैक ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

बोल्ड साटन साड़ी लुक

ब्लू कलर की सिल्वर वर्क साटन साड़ी स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है। समर में आप इसे ऑफिस में भी पहन सकती हैं।

ऐसे ही समर स्पेशल साड़ी-ब्लाउज डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ