टीवी की नागिन Surbhi Chandna के 8 हॉट पार्टी गाउन


By Shradha Upadhyay04, Jun 2024 01:52 PMjagran.com

टीवी की नागिन सुरभि चंदना

टीवी की नागिन बनकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली फेमस टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। डीवा कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

सुरभि चंदना फैशन क्वीन

फैशन क्वीन सुरभि अपनी एक्टिंग के अलावा ड्रेसिंग सेंस से भी फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौके नई छोड़ती हैं। हर ऑउटफिट में सुरभि कहर ढाती हैं।

सुरभि चंदना हॉट पार्टी गाउन

आज हम आपको उनके हॉट पार्टी गाउन दिखाने जा रहे हैं। जिसमें वो एकदम हुस्न की मल्लिका नजर आ रही हैं। ये गाउन पार्टी लुक में आग लगा देंगे।

येलो साटन गाउन

एक्ट्रेस येलो कलर के प्लेन वन शोल्डर साटन गाउन में अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना बना रही हैं। ये आपको पार्टी में क्लासी लुक देगा।

कोल्ड शोल्डर ब्लैक गाउन

सुरभि चंदना ब्लैक कलर के नेटिड कोल्ड शोल्डर फ्लेयर गाउन में एकदम परी लग रही हैं। पार्टी में इस लुक को देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

ग्लिटरी स्लिट गाउन

यदि आप अपने पार्टी लुक को हॉट बनाना चाहती हैं, तो डीवा के गोल्डन ग्लिटरी स्लिट गाउन से आइडिया ले सकती हैं।

मैट्रिक्स हाल्टर नेक गाउन

सुरभि चंदना ग्रे कलर के हाल्टर नेक मैट्रिक्स गाउन में हुस्न परी लग रही हैं। इसके साथ बोल्ड मेकअप टच खूब जचेगा।

वेलवेट गाउन

पार्टी में इस तरह के वेलवेट गाउन काफी बोल्ड लुक देते हैं। ऐसे में आप इन्हें ग्लॉसी मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ