टीवी की नागिन Mouni Roy की पार्टी परफेक्ट हॉट बॉडीकॉन ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay20, Jul 2024 11:00 PMjagran.com

टीवी की नागिन मौनी रॉय

मौनी रॉय टीवी जगत की उन अभिनेत्रियों में से हैं। जिन्होंने बेहद कम समय में फिल्मों में एंट्री मार अच्छा नाम कमाया। डीवा ने टीवी की नागिन के किरदार से अपनी खास पहचान बनाई।

मौनी की बोल्डनेस पर फिदा

38 साल की मौनी की ग्लैमरस अदाओं और बोल्डनेस पर लाखों फैंस फिदा हैं। इस उम्र में भी डीवा की फिटनेस कमाल की है। फैंस उनके किसी भी लुक से अपनी नजरें नहीं हटा पाते हैं।

मौनी हॉट बॉडीकॉन ड्रेसेज

अपने किलर लुक्स से फैंस को दीवाना बनाए रहने वाली मौनी रॉय के वार्डरोब से आज हम आपको उनकी बॉडीकॉन ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाएंगे।

ब्राउन क्रैप ड्रेस

हाल में डीवा ने समुंदर किनारे क्रैप फैब्रिक ब्राउन कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में अपना बोल्ड लुक शेयर किया है। इसके साथ आप डीवा का कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट होते देख सकते हैं।

सेक्विन डीप नेक गाउन

मौनी रॉय का पिंक कलर के सेक्विन डीप नेक बॉडीकॉन गाउन में सिज़लिंग अंदाज देखा जा सकता है। जो कि कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है।

वेलवेट वन शोल्डर गाउन

यदि आप पार्टी में कातिलाना लुक चाहती हैं तो डीवा के जैसी वेलवेट वन शोल्डर ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ स्मोकी आई खूब जचेगी।

हाई नेक ड्रेस लुक

यदि आपको नाइट पार्टी में एकदम डिफरेंट दिखना है, तो आप मौनी रॉय के जैसी हाई नेक बॉडीकॉन ड्रेस में जलवा बिखेर सकती हैं।

क्रिस क्रॉस गाउन

पार्टी में ग्लैमरस लुक से सबको दीवाना बनाना है तो आप एक्ट्रेस के जैसा गोल्डन क्रिस क्रॉस गाउन ट्राई कर सकती हैं। ये आपको बोल्ड लुक देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ