कुश सिन्हा के डायरेक्टरल डेब्यू ‘निकिता रॉय’ में दिखेंगे अर्जुन रामपाल


By Prakhar Pandey31, Aug 2022 06:58 PMjagran.com

फिल्म

सोनाक्षी स्टारर ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ एक अपकमिंग थ्रिलर फिल्म है।

डायरेक्टरल डेब्यू

इस फिल्म का डायरेक्शन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा कर रहे है, यह फिल्म उनका डायरेक्टरल डेब्यू है।

कास्ट

सोनाक्षी स्टारर इस फिल्म में सुहेल नय्यर भी होंगे। सुहेल ने 2016 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

परेश रावल

फिल्म में सोना के अलावा परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

अर्जुन रामपाल

30 अगस्त को फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया है कि इस फिल्म में अर्जुन रामपाल का भी कैमियो रोल होगा।

शूटिंग लोकेशन

फिल्म की शूटिंग यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में हो रही है। इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि अर्जुन रामपाल यूके में इस फिल्म की शूटिंग करने पहुंच चुके हैं।

कुश-सोनाक्षी

बात की जाए भाई-बहन के बॉन्ड की तो सोनाक्षी अपने भाई की पहली फिल्म में काम करने को लेकर काफी खुश हैं, वहीं कुश ने भी सोना को टैलेंटेड एक्ट्रेस बताया है।

कब होगी रिलीज

निकिता राय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस फिल्म 2023 में रिलीज होगी।

All Photo Credits: Instagram