सोनाक्षी स्टारर ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ एक अपकमिंग थ्रिलर फिल्म है।
इस फिल्म का डायरेक्शन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा कर रहे है, यह फिल्म उनका डायरेक्टरल डेब्यू है।
सोनाक्षी स्टारर इस फिल्म में सुहेल नय्यर भी होंगे। सुहेल ने 2016 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
फिल्म में सोना के अलावा परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
30 अगस्त को फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया है कि इस फिल्म में अर्जुन रामपाल का भी कैमियो रोल होगा।
फिल्म की शूटिंग यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में हो रही है। इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि अर्जुन रामपाल यूके में इस फिल्म की शूटिंग करने पहुंच चुके हैं।
बात की जाए भाई-बहन के बॉन्ड की तो सोनाक्षी अपने भाई की पहली फिल्म में काम करने को लेकर काफी खुश हैं, वहीं कुश ने भी सोना को टैलेंटेड एक्ट्रेस बताया है।
निकिता राय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस फिल्म 2023 में रिलीज होगी।