टीवी की नागिन Mouni Roy की Bold ड्रेसेस


By Shradha Upadhyay19, Sep 2024 10:00 AMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय

मौनी रॉय टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। डीवा उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में बेहद कम समय में अपना नाम कमाया।

हॉटनेस का जलवा

38 साल की अभिनेत्री अपनी हॉटनेस को लेकर इंटरनेट का पारा बढ़ाए रहती हैं। उनका हर लुक आते ही तेजी से वायरल होने लगता है।

मौनी बोल्ड ड्रेसेस

आज हम आपको मौनी रॉय की बोल्ड ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी पार्टी में पहनकर महफिल लूट सकती हैं।

ब्लैक साटन ड्रेस

अभिनेत्री ब्लैक कलर की साटन ड्रेस में बेहद किलर लग रही हैं। इसके साथ उनका श्रग लुक और ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है।

डेनिम ड्रेस लुक

आप भी मौनी की तरह वेकेशन पर डेनिम बॉडीकॉन ड्रेस के संग लांग बूट पेयर कर सकती हैं। इसके साथ लांग ट्रेंच कोट बेस्ट लुक देगा।

हॉट रेड लुक

कॉकटेल पार्टी के लिए एक्ट्रेस का रेड बॉडी फिटिड गाउन बेहद हॉट लुक दे रहा है। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप टच लुक में चार चांद लगा रहा है।

गोल्डन बोल्ड ड्रेस

डीवा गोल्डन कलर की मैट्रिक्स ऑफ शोल्डर ड्रेस में अपने स्टाइलिश लुक से दीवाना बना रही हैं। नाइट पार्टीज में ऐसी ड्रेसेस बेस्ट रहती हैं।

फ्रिल ड्रेस लुक

आप भी मौनी की तरह इस तरह की फ्रिल वाली स्लिट ड्रेस में जलवा बिखेर सकती हैं। डीवा का इसमें परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ