सुरभि चंदना के सूट या साड़ी: कौन सा लुक है बेस्ट?


By Shradha Upadhyay29, Sep 2024 07:13 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना

सुरभि चंदना टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने कई हिट टीवी शोज में काम करके अपनी एक्टिंग से लाखों फैंस को दीवाना बनाया हुआ है।

फैशन क्वीन सुरभि चंदना

इसके साथ ही अभिनेत्री अपने फैशन सेंस से भी फैंस को इम्प्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। उनका हर लुक बेहद स्मार्ट होता है।

सुरभि चंदना साड़ी या सूट

आज हम आपको डीवा के खूबसूरत साड़ी और सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिसमें से आपको बताना होगा सुरभि का कौन सा लुक बेस्ट है।

प्रिंटेड कॉटन सिल्क सूट

अभिनेत्री लाइट ग्रीन कलर के कॉटन सिल्क अनारकली सूट में कहर ढहा रही हैं। इसके नेक पर कट दाना वर्क किया गया है।

प्लेन रेड साड़ी

सुरभि रेड कलर की स्लिम बॉर्डर प्लेन साड़ी में भी बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उनके मल्टी स्ट्रैप ब्लाउज शानदार लुक दे रहा है।

चिकनकारी वर्क सूट

डीवा का व्हाइट चिकनकारी वर्क सूट लुक ब्यूटीफुल लग रहा है। इसके संग उनके ऑक्सीडाइज बिग झुमके लुक को किलर बना रहे हैं।

सिल्क ब्लैक साड़ी

सुरभि चंदना ब्लैक कलर की जरी वर्क सिल्क साड़ी में अपने रॉयल लुक का जलवा दिखा रही हैं। साथ में उनके लांग गोल्डन झुमके लुक को और ज्यादा निखार रहे हैं।

धोती स्टाइल सूट

आप भी एक्ट्रेस की तरह ऐसा प्लेन साटन धोती स्टाइल सूट ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट आपके लुक को एकदम यूनिक बना देंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ