टीवी की संस्कारी बहू रश्मि देसाई टीवी जगत की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। जो कि कई रियलिटी शोज और कई भाषाओं की फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।
38 साल की अभिनेत्री इन दिनों पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस का जलवा दिखाती नजर आती हैं। उनका हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।
रश्मि इंडियन हो या वेस्टर्न हर ऑउटफिट में कमाल की लगती हैं। फैंस भी उनके हर लुक और मिरमिट जाते हैं।
एक्ट्रेस अपनी हर ड्रेस में बेहद हॉट लगती हैं। आप भी उनके ऑउटफिट को कैरी करके खुद को बोल्ड लुक दे सकती हैं। आइए देखें उनके किलर ड्रेसेज।
रश्मि देसाई रेड कलर की साटन ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। ये आपके पार्टी लुक में आग लगा देगा।
एक्ट्रेस डबल शेड वाले डीपनैक गाउन में काफी किलर लग रही हैं। नाइट पार्टी में ये लुक बेस्ट रहेगा। इसके साथ बोल्ड मेकअप बेस्ट रहेगा।
अभिनेत्री की ऑरेंज कलर मिनी स्कर्ट, ब्रालेट टॉप और शार्ट ब्लेजर आपके पार्टी लुक को हॉट बना देगा। इसके साथ गोल्डन चेन चोकर काफी सूट कर रहा है।
व्हाइट कलर के ट्रॉउज़र हैवी वर्क क्रॉप टॉप में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। ये आपकी पार्टी में महफिल लूट लेगा।