गौहर खान टीवी से लेकर फिल्मों और रियलिटी शोज की टेलेंटिड अभिनेत्री हैं। जो कि कई हिट मूवीज और शोज में नजर आ चुकी हैं।
गौहर अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती और फिटनेस से भी फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। 40 साल की एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद कुछ ही समय में खुद को फिट कर लिया था।
इसके अलावा अभिनेत्री फैशन क्वीन भी हैं। जिनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक अट्रैक्टिव होते हैं। फैंस गौहर के हर लुक को रिक्रिएट भी करते हैं।
तो आइए आज एक्ट्रेस के वार्डरोब में उनके सिंपल सोबर सलवार-सूट पर एक नजर डालते हैं। जिन्हें आप गर्मियों में किसी भी मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
डार्क ब्लू कलर के जरी वर्क पाकिस्तानी सलवार-सूट में गौहर का लुक बेहद ब्यूटीफुल हैं। इसके साथ कंट्रास्ट पिंक दुपट्टा काफी जंच रहा है।
इस गर्मी के सीजन में आप भी एक्ट्रेस की तरह सिंपल एम्ब्रॉयडरी वाला शरारा सूट कैरी कर सकती हैं। ये आपको गॉर्जियस बना देगा।
गर्मियों के लिए गौहर खान का फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट भी अच्छा ऑप्शन है। ऐसे सूट हर मौके के लिए बेस्ट रहते हैं।
आप यदि समर सीजन में किसी फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं। तो डीवा का पिंक गोल्डन वर्क पेंट सूट कैरी करके खुद को अप्सरा बना सकती हैं।