'अनुपमा' इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न में भी ढाती हैं कहर


By Shradha Upadhyay06, May 2024 11:00 PMjagran.com

'टीवी की अनुपमा' रुपाली गांगुली

टीवी की अनुपमा बनकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली रुपाली गांगुली टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। जो कि कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

रुपाली हॉट लुक्स

अधिकतर अपने इंडियन लुक्स में नजर आने वाली रुपाली वेस्टर्न में भी बेहद हॉट नजर आती हैं। इंडियन से ज्यादा डीवा वेस्टर्न में कहर ढाती हैं।

रुपाली गांगुली वेस्टर्न ऑउटफिट

ऑनस्क्रीन मासूम सी दिखने वाली अनुपमा के आज हम आपको अभिनेत्री के बोल्ड वेस्टर्न ऑउटफिट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें देख आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

सेक्विन ड्रेस

ब्राउन कलर की वन शोल्डर सेक्विन ड्रेस में अनुपमा का हॉट लुक देखा जा सकता है। हर कोई डीवा के इस लुक को देखता ही रह गया था।

शार्ट फ्लोरल ड्रेस

ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट शार्ट ड्रेस में रुपाली एकदम कूल अंदाज में नजर आ रही हैं। समर फैशन के लिए आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।

स्मार्ट बॉसी लुक

रेड और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाले इस ब्लेजर पेंट सेट में अनुपमा काफी स्मार्ट लग रही हैं। ऑफिस गर्ल्स इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ग्लिटरी इवनिंग गाउन

साड़ी में नजर आने वाली रुपाली गांगुली पिंक कलर के ग्लिटरी गाउन में एकदम परी लग रही हैं। आप भी एक्ट्रेस के इवनिंग गाउन से आइडिया ले सकती हैं।

हाई स्लिट ड्रेस

47 साल की रुपाली इस ब्लैक इन व्हाइट हाई स्लिट गाउन में बवाल मचा रही हैं। इस ऑउटफिट में उनके बोल्ड लुक को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। अंदाजा नहीं लगा सकता है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ