बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आजकल अपनी शानदार सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चाओं में छाई हुई हैं। सीरीज में उनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
फैंस अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ उनके फैशन सेंस के भी दीवाने हैं। उनके एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट का अंदाज यूनिक होता है।
आज हम आपको एक्ट्रेस के समर स्पेशल ब्लेजर सेट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग कहीं भी पहनकर जा सकती हैं।
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम मल्टीकलर प्रिंट ब्लेजर में अपना लेटेस्ट ग्लैमरस लुक शेयर किया है। जिसमें डीवा कहर ढहा रही हैं।
समर सीजन में आप ऑफिस में अभिनेत्री के व्हाइट ब्लैक लाइनिंग ब्लेजर को स्टाइल कर सकती हैं। ये एकदम कूल लुक देगा।
आप यदि ऑफिस में खुद को एकदम स्मार्ट लुक देना चाहती हैं। तो ट्रॉउज़र के साथ डीवा के जैसा शार्ट प्लेन ब्लेजर पेयर कर सकती हैं।
गर्मियों में पेंट और क्रॉप टॉप के साथ आप सोनाक्षी की तरह चेक प्रिंट ब्लेजर स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी मॉडर्न लुक देगा।
अभिनेत्री ब्लैक कलर के लेदर ब्लेजर में काफी किलर लुक दे रही हैं। ऐसे ब्लेजर समर में भी आसानी से कैरी किए जा सकते हैं।