हर कोई होगा दीवाना, संगीत नाइट में पहनें Avneet के Bold लहंगा-चोली


By Shradha Upadhyay06, May 2024 04:59 PMjagran.com

अवनीत कौर चाइल्ड आर्टिस्ट

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली अवनीत कौर आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं।

कम उम्र में पॉपुलैरिटी

महज 22 साल की उम्र में अवनीत ने इंडस्ट्री काफी पॉपुलर हो गई हैं। टीवी शोज के अलावा डीवा कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी अभिनय कर रही हैं।

अवनीत फैशन क्वीन

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के और हॉट लुक्स के साथ अवनीत अपने ऑउटफिट से भी दर्शकों को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में वो फैंस की फैशन क्वीन भी हैं।

अवनीत बोल्ड लहंगा-चोली

आज हम आपको अवनीत के बोल्ड लहंगा-चोली को कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें कैरी करके आप संगीत नाइट में हर किसी को दीवाना बना सकती हैं।

सेक्विन लहंगा

हाल में एक्ट्रेस सेक्विन लहंगे नेटिड डिजाइनर चोली में अपना हॉट लुक शेयर किया है। जो कि किसी इवेंट पार्टी का है।

मिरर वर्क लहंगा

संगीत नाइट में डीवा का नियोन कलर मिरर वर्क लहंगा नूडल स्ट्रैप चोली आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

प्रिंटेड लहंगा

अवनीत कौर प्रिंटेड लहंगे हाल्टर नेक चोली में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके साथ उनके झुमके और हैवी बन लुक जंच रहा है।

फ्लोरल लहंगा

यदि आप पार्टी में खुद को क्लासी और अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस के जैसा फ्लोरल प्रिंट लहंगा डीप वी नेक चोली को ट्राई कर सकती हैं।

ऐसे ही हसीनाओं के बोल्ड लहंगा कलेक्शन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ