अविका गौर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। डीवा छोटी आनंदी के किरदार से काफी फेमस हुई।
इसके साथ ही अविका फैशन क्वीन भी हैं। जो कि यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक यूनिक और स्टाइलिश होता है।
आज हम आपको अभिनेत्री की हॉट ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
अविका गौर ब्लैक कलर के ट्यूब हाई स्लिट गाउन में बेहद हॉट लग रही हैं। इसके साथ स्मोकी आई मेकअप काफी जंच रहा है।
आप पार्टी में डीवा की साटन शार्ट ड्रेस विद लांग ब्लेजर लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को काफी ग्लैमरस बना देगा।
आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की ब्लेजर स्टाइल कॉलर ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके पार्टी के लिए बेस्ट है।
अविका ऑरेंज कलर की लूज ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही हैं। इसके साथ पौनी हेयर स्टाइल स्मोकी आई टच शानदार लग रहा है।
आप भी एक्ट्रेस की तरह अविका की बॉडीकॉन फ्लोरल पैच ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। नाइट पार्टी के लिए ये परफेक्ट लुक है।